यूनाइटेड फोरम एवं अभियंता संघ ने मुख्य अभियंता को सोंपा पत्र।
सारनी। कोविड -19 की दूसरी लहर अधिक भयावह है। राज्य ही नहीं पूरे देश में कोरोना का भय व्याप्त है ।सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल ने दिनांक 20 अप्रेल 21 को जारी पत्र सभी विभाग प्रमुखो को भेजा है । 10 प्रतिशत कर्मचारीयो को रोटेशन के आधार पर अति आवश्यक कार्य पर बुलाया जाए। इस आशय से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता सरज चौहान को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है ।जिससे विद्युत उत्पादन सतत चलता रहे , और कोई भी कर्मचारी कोविड महामारी से संक्रमित भी ना हो पाए । मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फार पावर एमपलाइज एंड इंजीनियर्स सारनी एरिया के संयोजक सोनू प्रताप पांडे , अभियंता संघ के रीजनल सेक्रेटरी हिरेश तिवारी एवं विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने इस मौके पर उपस्थित थे । श्री तिवारी ने मुख्य अभियंता श्री चौहान को अवगत कराया कि इस समय सारनी मे कोरोना के केस बढ रहे हैं । ऐसी स्थिति में विद्युत उत्पादन से जुड़े अधिकारी /कर्मचारी को ही कार्य पर बुलाया जाए । कार्यालयीन कर्मचारीयो को रोटेशन सिस्टम से बुलाया जाए जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। जिससे विद्युत उत्पादन सतत चलता रहे। मुख्य अभियंता ने गंभीरता से लेते हुए इस विषय पर संबंधित अधिकारीयो आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस संबंध में जिला कलेक्टर बैतुल को भी पत्र देकर शासन की गाइड लाइन का पालन विधुत ग्रह में भी करवाने का आग्रह किया गया है । तभी हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।