यूनाइटेड फोरम आन्दोलन की राह पर
सारनी।मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फार पावर एमपलाइज एंड इंजीनियर्स के संयोजक सोनू प्रताप पांडे ने बताया कि 5 अप्रेल को इंडियन काफी हाउस में फोरम के घटक संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें यूनाइटेड फोरम के सभी सहयोगी संगठन के साथ पदाधिकारी उपस्थित हुए । 6 अप्रेल को कार्य बहिष्कार आन्दोलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है । यूनाइटेड फोरम सारनी एरिया के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में पूरे प्रदेश में असंतोष व्याप्त है । यूनाइटेड फोरम के 6 अप्रेल के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यूनाइटेड फोरम की मांगो का सकारात्मक समाधान नहीं किया तो आगामी 1 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्यअभियंता श्री सरज चौहान को फोरम के कार्यक्रम की जानकारी दी गई है । इस अवसर पर हिरेश तिवारी , सोनू प्रताप पांडे , दीपक वर्मा एव अनेक सदस्य उपस्थित थे ।