यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व बैतूल प्रभारी का किया स्वागत

RAKESH SONI

यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व बैतूल प्रभारी का किया स्वागत

 

 

सारणी। आज मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व बैतूल प्रभारी इरफान खान का सारनी यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत धोटे व नगर अध्यक्ष गौतम नागले के नेतृत्व में सारनी कांग्रेस कार्यालय में स्वागत किया गया हेमंत धोटे ने बताया की इरफान खान के बैतूल प्रवास पर सारनी आगमन हुआ जहां युवाओं ने उनका स्वागत किया एवं संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की । प्रदेश प्रवक्ता इरफान खान ने चर्चा करते हुयें कहां की मध्यप्रदेश में खरीद-फरोख्त कर भाजपा ने सरकार बनाई हैं,आज मध्यप्रदेश में आये दिन बलात्कार जैसी घटनायें हो रही हैं,युवाओं को रोजगार नहीं जिसको लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर एक जुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी हैं । कार्यक्रम में – वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिरुपति एरोलू,भूषण कांति,हरिश पाल,नईम खान,विलास लोनारे,गोविंदा एरोलू,समीम रिजवी,राहुल पाटिल,हरिश पटेल,जूबेर खान,समाइल गौस,पिंका राजपूत,योगेश कोसे,फज्जू खान,रोहन झडबडे,शौयेब खान,राहुल सातनकर एवं समस्त यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे |

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!