यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया श्री पांसे का जोरदार स्वागत
सारणी। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुलताई विधायक आदरणीय सुखदेव पांसे के सारनी आगमन पर सारणी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस कार्यालय (नाना कॉम्प्लेक्स) में जोरदार आतिशबाजी कर ,पुष्पमाला से श्री पांसे जी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं प्रदेश सचिव समीर खान का पुष्पमाला से स्वागत किया गया इस अवसर पर सारणी कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरोलु , भगवान जावरे , कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष भूषण कांति मनोज पंडित ,पिण्टीश नागले , विजय उपराले,शान्ति पाल,नरेंद्र वाड़ीवा , गौतम नागले , तरुण पाल ,सेख जुबेर , प्रवीण पाल ,नरेन्द्र माहोर ,शमाइल भाई, इमरान भाई, शफात भाई, रितेश माथनकर,सुधांशु कवडकर,नकुल बारस्कर,यश राठौर ,रोहन झरबड़े ,बाबा खान , एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे