युवा राजपूत महासभा अखंड भारत की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई
सारणी।
युवा राजपूत महासभा अखंड भारत की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान जगदीश सिंह राघव राष्ट्रीय महामंत्री शामिल हुए समाज के युवा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह एवम् वरिष्ठ समाजेवी विक्की सिंह जी ने बताया की राजपूत समाज में एकजुटता को मद्देनजर रखते हुए युवा साथियों की बैठक रखी गई थी जिसमे श्रीमान जगदीश सिंह राघव जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए एकता और अखंडता भाईचारा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया एवम् युवा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह को प्रदेश कार्यकारणी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया युवा समाजसेवी बाबू सिंह ने मंच संचालन किया एवम् सभी साथियों से राष्ट्रहित में अपना योगदान देने की अपील की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रौनक सिंह , राणा प्रताप सिंह, बाबू सिंह, अमित राजपूत,वरुण सिंह, गोलू राजपूत ,आयुष सिंह, अमन सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक सिंह, रूपेश राजपूत,दीपक सिंह, राजा सिंह,निखिल सिंह,रजत सिंह,सौरभ सिंह,यश सिंह,अर्जुन सिंह,राजेन्द्र सिंह, शरद राजपूत,मुकेश सिंह, प्रेरित सिंह,अंकित सिंह,आशुतोष सिंह,यश राजपूत,लक्की सिंह,नमन सिंह,राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।