युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे एवं पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरियाम माता काली के पुजन में सामिल होकर की पुजा अर्चना।
सारणी। विशेष कालरात्रि पूजन माँ दक्षिणेश्वरी माता महाकाली का विशेष कालरात्रि पूजन एवं देवी जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बैतूल से युवाओं के हृदय सम्राट युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री भवानी गावंडे पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी श्री राकेश सरियाम , बजरंग दल के जिला संयोजक श्री वतन मिश्रा, मध्य प्रदेश के जाने-माने कथा वाचक आदरणीय श्री राज आनंद जी महाराज, भवानी गावंडे का युवा शक्ति विश्व हिंदू परिषद जिला सा मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे समिति के अध्यक्ष मधु जगदेव, समिति के उपाध्यक्ष अजय सोनी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लल्लन यादव की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
माता कालरात्रि जी की पूजा भवानी गावंडे द्वारा रात्रि 12:45 पर की गई विशेष पूजन श्री नंदलाल जी महाराज द्वारा एवं खेमराज झारखण्डे, द्वारा कराया गया। सुरभि जागरण ग्रुप की ओर से सुंदर झांकियों के साथ शानदार प्रस्तुति दी गई रात्रि 1:00 बजे तक चला विशाल भंडारे का कार्यक्रम हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु माता महाकाली के नौ दिवसीय कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान रहा। बजरंग दल के युवाओं ने वॉलिंटियर के रूप में 9 दिन दी अपनी सेवाएं मां दक्षिणेश्वरी समिति के अध्यक्ष मधु जगदेव ने विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे, नगर मंत्री पारस आटनेरे, नगर अध्यक्ष निशांत भंडारे,प्रखंड अध्यक्ष लल्लन यादव, प्रखंड सह संयोजक शक्ति बेले, आदि सभी युवा शक्ति का समिति द्वारा सम्मान किया गया।