युवाओं ने बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम में पहुंचकर भोजन का वितरण किया
सारनी:- सारणी क्षेत्र के बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम में पहुंच कर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनका हालचाल जाना एवं वर्तमान वर्षा ऋतु को देखते हुए व्यवस्था की जानकारी ली और क्षेत्र के युवाओं के द्वारा भोजन व्यवस्था कराई गई प्रमुख रूप से वृद्ध आश्रम में भोजन देने वाले क्षेत्र के युवा निराकार सागर प्रवीण सोनी राहुल कापसे मधुसुधन शर्मा एवं अन्य साथी गण वृद्ध आश्रम सारणी में उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements