युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु बापूजी ने युवा सेवा संघ की स्थापना की :- मदान

RAKESH SONI

युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु बापूजी ने युवा सेवा संघ की स्थापना की :- मदान

बैतूल:-श्री योग वेदांत सेवा समिति छिंदवाड़ा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गौशाला खजरी में आयोजित साधक सम्मेलन में अहमदाबाद आश्रम मुख्यालय के प्रतिनिधि के रूप में श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के अध्यक्ष राजेश मदान द्वारा युवा सेवा संघ के महत्व व सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के कारण युवाओं का चारित्रिक पतन हो रहा था जिससे व्यथित होकर संत श्री आशारामजी बापू ने युवाओं के चारित्रिक उत्थान व उनके सर्वांगीण विकास हेतु युवा सेवा संघ की स्थापना की जिसकी शाखाएं देश ही नही विदेशों में भी कार्यरत है जिसके तत्वाधान में समाजसेवा के अलावा सनातन धर्म संस्कृति रक्षार्थ युवाओं के उत्थान के कार्य किये जाते है। सम्मेलन में श्री मदान ने छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला जिलों सहित सारणी, मुलताई, पांढुर्णा, परासिया, राजना आदि क्षेत्रों के साधकों को एकजुट कर युवा सेवा संघ व श्री योग वेदांत सेवा समितियों का गठन करवाया साथ ही व्यासपीठ पर विराजमान साध्वी सुशीला दीदी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।आयोजन में छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट सहित अन्य जिलों के कार्यकर्ता मौजूद थे बैतूल से भी जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ सुरेंद्र कुंभारे, प्रभाशंकर वर्मा, एल बी गायकवाड़, किशोरीलाल झरबड़े सहित सैकड़ों साधक शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!