म.प्र. विद्युत ठेका श्रमिक संगठन, सारनी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना-दिनांक 11 को
सारणी। म.प्र.वि. ठेका श्रमिक संघ सारनी जिला बैतूल संगठन के द्वारा सभी ठेका मजदूरों की ज्वलंत मांगो को लेकर संगठन द्वारा लगातार पत्राचार एवं वार्ता द्वारा मांगो का निराकरण करने का प्रयास किया गया किन्तु जिम्मेदार अधिकारीयो, प्रबंधन व ठेका कम्पनियों द्वारा शासन के नियमानुसार मजदूरों को लाभ नही दिया जा रहा है। जिस कारण संगठन को मुख्य मांगो को लेकर आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ा, संगठन किसी भी प्रकार का आंदोलन नहीं चाहता, पत्राचार वार्ता के माध्यम से मजदूरों की समस्या का निराकरण चाहता है। किन्तु जिम्मेदार अधिकारीयों की हठधर्मिता के कारण मजदूरों का नुकसान हो रहा है एवं श्रम कानून का पालन नहीं हो रहा है। मुख्य मांगे
अक्का लाजिस्टिक कम्पनी सारनी का तीन वर्ष का श्रेणी के हिसाब से डिफरेन्स पेमेंट दिया जावे।
बाग-बगिचों में कार्यरत मजदूरों को शासन के नियमानुसार वेतन दिया जावे।सभी कम्पनियों को निर्देशित करें की शासन के नियमानुसार सभी मजदूरों को श्रेणी के हिसाब से वेतन दिया जावे।
माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा प्रस्तावित 660 मे.वाट की नई युनिट शीघ्रता शीघ्र लगाई जावे ।