मैं सारनी से आया हूं यह सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक पल रुक गए और कहा कि मैं जल्द सारनी आऊंगा।

RAKESH SONI

मैं सारनी से आया हूं यह सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक पल रुक गए और कहा कि मैं जल्द सारनी आऊंगा।

 

 

सारनी। मैं सारनी से आया हूं यह सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक पल रुक गए और कहा कि मैं जल्द सारनी आऊंगा तब उनकी बुरहानपुर में सभा चल रही थी सारनी के एक सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर बेदी भी बुरहानपुर में थे इसी बीच वे भी इस सभा का हिस्सा बने और उन्होंने मुख्यमंत्री से सारनी को बचाने का निवेदन किया जिस पर वे मुस्कुरा दिए और शब्बीर बेदी से हैंडसेक कर आगे निकल गए। शब्बीर बेदी ने इस बात का जिक्र युवा संघर्ष मंच के सदस्यों से किया। अब एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान का असर दिखने लगा हैं लोग सोशल मीडिया पर भी उजड़ते शहर सारनी पाथाखेड़ा को बचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान से जुड़ने का आग्रह कर रहे हैं वही युवा संघर्ष मंच के लोग प्रतिदिन घर-घर जाकर लोगों से पोस्टकार्ड पर अपने विचार लिखा रहे हैं जिससे यह संदेश सीएम तक पहुंच सके। इधर युवा संघर्ष मंच के सदस्य सुदेश तिवारी और संजीव कोली ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान धीरे धीरे आगे बढ़ रहा हैं इस अभियान में दिवाली के बाद से तेजी लाई जाएगी और स्कूल के बच्चों को भी इस अभियान में जोड़कर सीएम के नाम चिट्ठी लिखाई जाएगी। ताकि इस शहर को बचाने के लिए हर वर्ग का व्यक्ति आगे आकर मोर्चा संभाले।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!