मेरी सुरक्षा मेरा मास्क
सारनी:- ठेका मजदूर संघ सारणी (संरक्षक) सुनील सरियाम के नेतृत्व में आज सुबह 6:30 बजे पुराना बाजार पाथाखेड़ा में नगर पालिका मैं कार्य कर रहे समस्त सफाई कर्मियों के कार्यस्थल पर पहुंच कर सफाई कर्मियों की हाथों को सैनिटाइज किया गया तत्पश्चात प्रत्येक सफाई कर्मी भाई बहनों को N95 मास्क का वितरण किया गया और सभी से यह आग्रह भी किया गया कि आपकी सुरक्षा सभी शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण है आप सभी अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें N95 मस्क का उपयोग करें और समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें यह अभियान जिले के समस्त नगर पालिका ,नगर पंचायतों में चलाया जाएगा जिससे कि प्रत्येक सफाई कर्मी भाई बहनो तक अच्छी क्वालिटी का सैनिटाइजर एवं N95 मस्क उन तक पहुंच सके ठेका मजदूर संघ सारणी द्वारा समस्त नगर पालिका नगर पंचायत के अधिकारियों से मांग भी की जाएगी कि हर सप्ताह सफाई कर्मियों को एक N95 मस्क एवं 100 ग्राम की सैनिटाइजर की बोतल उपलब्ध कराई जाए जिससे कि वह इस वैश्विक महामारी से अपने आप को सुरक्षित कर सके इस मास्क वितरण के अभियान में हरदेव इवने अजाक्स ( अध्यक्ष ) दिनेश यादव ठेका मजदूर संघ ( ग्रामीण उपाध्यक्ष )राकेश नामदेव भारतीय मजदूर संघ (जिला सह मंत्री) उपस्थित रहे।