मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी ग्रामीणों ने कोरोना से लडऩे के लिये कस ली कमर कोरोना से बचाव का लिया संकल्प और ली शपथ

RAKESH SONI

मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी
ग्रामीणों ने कोरोना से लडऩे के लिये कस ली कमर
कोरोना से बचाव का लिया संकल्प और ली शपथ

बैतूल:- जिले में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए ग्रामीणों का अनूठा प्रयास

जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर विकासखण्ड शाहपुर में ग्रामीणों में जागरूकता आ रही है। इसी क्रम में विकासखण्ड शाहपुर के ग्राम कामठी में कोरोना वालेंटियर बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट श्रीमती अनिता कुशवाहा द्वारा गांव की महिलाओं को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने, कोरोना कफ्र्यू का पालन करने के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाकर गांव के अन्य लोगों से भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने वा मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने की सलाह दी गई। इसी के साथ कोरोना वालंटियर्स श्री दीपचंद वर्मा द्वारा पीएचई कॉलोनी शाहपुर में होम क्वारेंटाइन लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं, साथ ही कोरोना से बचाव हेतु भांप लेने व काढ़ा पीने की सलाह इन लोगों को दी गई।

विकासखण्ड आठनेर के ग्राम धनोरी में पंचायत सचिव, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ में कोरोना वालेंटियर्स घर-घर जाकर मास्क लगाने, साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने बाहर से आए हुए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन करने एवं अगले आदेश तक शादी निरस्त करने की समझाईश दी गई। वहीं ग्राम मुसाखेड़ी में भी कोरोना वालंटियर्स द्वारा मास्क वितरण किया गया।

ग्राम हिवरा व सावंगी में कोरोना वालेंटियर व समिति के साथ जन सहयोग के साथ ग्राम में जनता कफ्र्यू लगाया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेन्स, सेनेटाइजर का प्रयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग आदि के लिए संकल्प भी लिया गया।

विकासखण्ड भैंसदेही के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोघामा के अध्यक्ष एवं कोरोना वालेंटियर श्री केसर लोखंडे द्वारा ग्रामीणों को वैक्सीनेशन केंद्र तक पहुंचाया गया एवं वैक्सीनेशन करवाया गया। वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

विकासखण्ड आमला में कोरोना वालेंटियर्स श्री हरिनारायण चौरसिया ग्राम पंचायत डंगारिया में दीवार लेखन के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!