मुलताई बी एम ओ द्वारा किया जा रहा है परेशान:- पैथोलॉजी लैब संचालक भूषण कुमार अमरघड़े
मुलताई:- न्यू अल्फा माइक्रो पैथलेब के संचालक भूषण कुमार अमरघड़े ने बताया कि उन्होंने बी एम एल टी व एम सी बायो केमेस्ट्री से शिक्षा प्राप्त की है ओर मुलताई भगतसिंह वार्ड बंगाली कालोनी में पैथालॉजी लेब चला रहे है।उन्होंने बताया कि कुछ दिनो से उन्हें कुछ लोगो द्वारा व बी एम ओ डॉ पल्लव द्वारा लेब संचालन के लिए रिश्वत के रूप में पैसे की मांग की जा रही है।जबकि उनकी लेब संचालन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र सरकार द्वारा दिया गया है ओर भोपाल से उनको लाइंसेंस भी दिया गया है जो कि 2023 तक वैलिड है।उसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बी एम ओ डॉ पल्लव दबदबा बनाकर रखे है और सबको डरा धमकाकर भी रखे है।जबकि इस कोरोना महामारी में हम लोग भी अपनी सेवा दे रहे है।उन्होंने बताया कि बी एम ओ डॉ पल्लव की शिकायत विधायक महोदय से भी की है।