मुलताई पुलिस द्वारा 220 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 1.50 लाख रुपये की जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
मुलताई :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के व्दारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री सुरेश सोलंकी के निर्देशन मे दिनांक 19/05/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्तिP बुलेरो गाड़ी मे अवैध शराब भरकर सातनुर (महा.) से ग्राम उमरी होते हुये मुलताई की तरफ लेकर आ रहा है। जो मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी गई। जो दबिश के दौरान गौनापुर चौकी पर वाहन बुलेरो क्रमांक एमपी 48 सी 2250 मे आरोपी चालक धीरज सिंह पिता नेपालसिंह चौहान नि. रतेड़ा कला थाना आमला का 220 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 1.50 लाख रुपये की रखे मिला। जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। व आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 34 (2) आब: एक्ट एवं धारा 188 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।