मुलताई तहसील के ग्राम अंभोरी में हुआ भीम आर्मी का गठन
मुलताई l ग्राम अंभोरी में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया। जिसमे जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ झरबड़े के संज्ञान में लाते हुए जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कापसे की अनुशंसा पर जिला उपाध्यक्ष अनिल पाटिल के द्वारा ग्राम अंभोरी में प्रदीप सोने को ग्रामीण अध्यक्ष, विकास घोरपड़े उपाध्यक्ष,विशाल सोने सचिव, पवन सोने कोषाध्यक्ष, राजकुमार सोने संयोजक के पद पर नियुक्ति दी गई।
इस अवसर पर ग्राम मंगोनाकला से भीम आर्मी की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी संतोष बिहारे,राकेश गाठे, राजेंद्र नागले, राकेश नागले एवम ग्राम के युवा साथी राजेन्द्र सोने,नितिन बिहारे,राहुल गाठे, गोलू घोघसे,निखिल सोने,अभिषेक गाठे,आशीष गोहे, दिलाप कंगाली,सूर्यभान गाठे,दुर्गेश गाठे, राज गाठे,अमित झारखण्डे, संजय गाठे एवं गणमान्य जागरूक नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष अनिल पाटिल ने भीम आर्मी संगठन के विस्तार पर चर्चा की एवं बताया कि भीम आर्मी की लड़ाई धन-संपत्ति या शक्ति के लिए नहीं बल्कि स्वतंत्रता के लिए है मानवीय गरिमा में सुधार के लिए हैं। देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा की उम्मीद संविधान से कर सकता है एवं कार्यक्रम का संचालन गौरव नागले द्वारा किया गया ।