मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सारणी के नाम आम आदमी पार्टी और वार्ड 24 के नागरिकों ने गलियों में स्ट्रीट लाइट के लिए सौंपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

सारणी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सारणी के नाम आम आदमी पार्टी और वार्ड 24 के नागरिकों ने गलियों में स्ट्रीट लाइट के लिए सौंपा ज्ञापन।

वार्ड 24 के वार्ड वासियों की मांग थी कि शास्त्री वार्ड में प्राइमरी हापड के पास जो दुर्गा स्टेज हैं उसके सामने जो गली हैं वहां लगातार गलियों में अंधेरा होने के कारण अपराधिक गतिविधियां पनप रही है जिसके कारण वार्ड में भय का माहौल है वार्ड वासी चाहते हैं कि उन गलियों में स्ट्रीट लाइट की सुविधाएं देने की मुख्य नगरपालिका अधिकारी तत्काल व्यवस्था करें जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना से आमजन सुरक्षित रह सकें इस विषय पर वार्ड वासियों ने आम आदमी पार्टी सारणी कार्यालय आकर अपनी समस्या पार्टी के पदाधिकारियों को बताई
और आम आदमी पार्टी व वार्ड वासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारणी को इस जनहित की समस्याओं को लेकर तत्काल वार्ड वासियों की मांग को लेकर जनहित में लेते हुए वार्ड वासियों को स्ट्रीट लाइट पोल से उनकी गलियों में पहुंचाने का कार्य तत्काल करवाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सिराज खान के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ग्रामीण अजय सोनी,जिला उपाध्यक्ष सपन कामला,राजकुमार बड़ोदे जी वार्ड 24 से रामकिशोर मालवीय,राजेश पाठेकर,लखन जगदेव,मो.इरशाद,सुरेश खाकरे,राजू देशमुख,अशोक चौरसिया,अब्दुल बारी खान,उमेश,सतीश पटैया,दीपक परिहार,रामू बघेले,सलीम खान,शरीफ खान,ओमकार हरोडे,राजू ठाकुर जी उपस्तिथि रहें।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!