मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तीन जून को कोरोना वालंटियर एवं जन अभियान परिषद् से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे चर्चा

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तीन जून को कोरोना वालंटियर एवं जन अभियान परिषद् से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे चर्चा

बैतूल:-  कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 04 अप्रैल 2021 को प्रदेश में ‘मैं कोरोना वालेंटियर’ अभियान प्रारंभ किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक जिले के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। ‘मैं कोरोना वालंटियर’ अभियान में सहयोग हेतु अब तक 119940 से अधिक लोगों द्वारा निर्धारित 5 श्रेणियों की 15 उप श्रेणियों में पंजीयन कराया जा चुका है। जिसमें से 61210 वालेंटियर सक्रिय रूप से पूर्णत: नि:शुल्क सामाजिक सेवा एवं जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 03 जून गुरुवार को दोपहर 3 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वालंटियर द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अनुभवों पर चर्चा करेंगे तथा कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालंटियर्स तथा म.प्र. जन अभियान परिषद् को संबोधित करेंगे।

भविष्य में प्रदेश सुरक्षित रहे, इस हेतु मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा है कि वालंटियर अब सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित करें, किल कोरोना अभियान के तहत शहर/ग्राम का सर्वे करें तथा अनलॉक की प्रक्रिया में समाज को अनुशासित बनाए रखें। इस हेतु जन-जागरूकता का कार्य भी करें, ताकि पुन: कोरोना संक्रमण प्रदेश में न फैलें।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!