मुख्यमंत्री श्री चौहान अर्थ कार्यक्रम में देंगे अनेक सौगातें
विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास
भोपाल – मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan 3 अप्रैल को ‘मिशन अर्थ’ कार्यक्रम में गौ-शालाओं, हितग्राही मूलक पशु आश्रयों, चारागाह विकास के कार्यों और विद्युत उप केन्द्रों की सौगात देंगे। साथ ही अत्याधुनिक सेक्स सॉर्टेड सीमन प्रयोगशाला का शुभारंभ भी करेंगे। मिंटो हॉल में दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले इस राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिशन अर्थ कार्यक्रम में 33 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं 4 उपकेन्द्रों का भूमि-पूजन करेंगे। इन 37 उपकेन्द्रों की कुल लागत 1530 करोड़ रूपये है। लोकार्पण एवं भूमि-पूजन वर्चुअल होगा। लोकार्पित होने वाले 33 विद्युत उपकेन्द्रों में 17 अति उच्च दाब के हैं। इन विद्युत उपकेन्द्रों से 28 जिलों के लगभग 19 लाख उपभेक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनी 985 सामुदायिक गौ-शालाओं का लोकार्पण और 50 करोड़ रुपये से बनने जा रही 145 सामुदायिक गौ-शालाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 13 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने 1821 हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों का लोकार्पण, लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 2632 पशु आश्रयों का शिलान्यास, नरेगा में विभिन्न प्रकार के हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों, सामुदायिक गौ-शाला एवं चारागाह विकास के 384 करोड़ रुपये के 8310 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान 47 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला भदभदा भोपाल का शुभारंभ करेंगे। देश की यह दूसरी बड़ी सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला है। पहली प्रयोगशाला उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में स्थापित की गई है।
मिशन अर्थ कार्यक्रम में किसान उत्पादक संगठनों एवं कृषि अधोसंरचना निधि के हितग्राहियों का सम्मेलन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्मेलन का शुभारंभ कर संबोधित भी करेंगे।