मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुग्रह राशि योजनांतर्गत 5 लाख की राशि स्वीकृत
कलेक्टर ने प्रदान किया स्वीकृति पत्र
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुग्रह राशि योजनांतर्गत शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक शिक्षक श्री धनराज मालवीय की पत्नी श्रीमती मंजू मालवीय निवासी माथनी को 5 लाख रूपए राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया ने बताया कि शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक शिक्षक श्री धनराज मालवीय की 26 मार्च 2021 को कोविड-19 बीमारी से मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुग्रह राशि योजनांतर्गत 5 लाख रुपए की राशि स्व. श्री मालवीय की पत्नी को स्वीकृत की गई है। उक्त राशि में से उन्हें पचास हजार रुपए का भुगतान पूर्व में किया गया है। श्रीमती मालवीय को शेष राशि 4 लाख 50 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र मंगलवार को प्रदान किया गया है।