मिसेज इंडिया हेमा के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
कार्यक्रम के संबंध में हुई चर्चा
सारनी:-मिसेज इंडिया हेमा बैजल की सारनी में आगमन की तैयारियो लेकर बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। बुधवार को शॉपिंग सेंटर में बैठक जन परिषद चैप्टर अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वागत एवं अन्य विषयों पर चर्चा होने के बाद अंतिम रूप दिया गया। श्री खान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था जन परिषद के सारनी चैप्टर के स्थापना के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मिसेज इंडिया हेमा बैजल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने जा रही है। उन्होंने कहा कि मिसेज इंडिया का बगडोना स्वागत द्वार पँहुचने पर शासकीय कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत किया जायेगा। जन परिषद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया का चैप्टर अध्यक्ष अब्दुल रहमान के द्वारा सम्मान किया जायेगा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रो में नाम रोशन करने वाले विभूतियों का मिसेज इंडिया हेमा बैजल के द्वारा सम्मान किया जायेगा। जन परिषद अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान ने बताया कि मिसेज इंडिया हेमा बैजल 25 मार्च को दोपहर लगभग दो बजे बगडोना स्वागत द्वार पंहुचेगी। उन्होंने कहा कि बगडोना से सीधे सारनी पँहुचने के बाद अपर रेस्ट हाउस में नास्ता लेने के बाद वन श्री ग्रार्डन,आई लव सारनी सेल्फी पाइंट एवं अपर रेस्ट हाउस पंहुचेगी। मिसेज़ इंडिया हेमा बैजल के साथ संस्था के सचिव रामजी श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।