मिलावटी मावा की आवक रोकने बसों की चेकिंग होगी।
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने दीपावली त्यौहार के दौरान बाहर से जिले में मिलावटी मावे की आवक न हो इस बात के दृष्टिगत आरटीओ, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं यातायात पुलिस को सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाली सवारी बसों के जरिए भी मिलावटी मावे की आवक न हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए. जांच के दौरान उचित बिल/दस्तावेज तो देखे ही जाएं, साथ ही आने बाहर से आने वाले मावे के सेम्पल भी लिए जाएं.
Advertisements
Advertisements