मिलकर हराएँगे, हार नही मानेगे:- हेमंत विजयराव देशमुख जी

RAKESH SONI

मिलकर हराएँगे, हार नही मानेगे:- हेमंत विजयराव देशमुख जी

सेवा ही संगठन अभियान-2

मुलताई:-  कोरोना महामारी से संघर्ष की इस विषम परिस्थिति में सेवा_ही_संगठन_अभियान-2 के अंतर्गत आज
पूर्व अध्यक्ष कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा)
भाऊ श्री हेमंत विजयराव देशमुख जी के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती जिला मुलताई के संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नर्मदापुरम विभाग प्रचारक श्री शिवशंकर सिंह जी एवं जिला प्रचारक गिरीश जी जैस्वाल की उपस्थिति में 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 250 राशन पैकेट, सेनेटाइजर 2990 बोटल(520ml), 3002 हैड वाश(250ml),1080, साबुन(100gm), 500किलो बासमती चावल, 2300 बिस्किट पैकेट, 70 मेडिसिन किट, 40 लीटर छिड़काव करने वाला सेनेटाइजर, 4000 मास्क यह सामग्री दी गई है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलताई के स्वयंसेवको के माध्यम से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे।

श्री हेमंत विजयराव देशमुख जी ने बताया जो आज 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलताई के द्वारा ऑक्सीजन बैंक बनाकर जो कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता होने पर संघ कार्यालय से उपलब्ध किए जाएंगे यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी ।
स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सैनिटाइजर,मार्क्स,राशन किट,हैड वाश,साबुन, बासमती चावल,बिस्किट, मेडिसिन किट,
मुलताई ग्रामीण एवं नगर में निरंतर लोगों तक पहुंचाए जाएंगे जिससे लोगों को कोरोना से जीतने की शक्ति एवं संबल मिल रहा है
इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान, जागरूकता अभियान हर ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहा है जिससे जल्द से जल्द मुलताई को कोरोन महामारी से हम सभी को मिलकर हराना है कोरोना से जीतना है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक स्वयंसेवक द्वारा जरूरतमंदों की हर संभव सहायता कर रहा है। इस कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नर्मदापुरम के विभाग प्रचारक श्री शिवशंकर सिंह जी, जिला प्रचारक श्री गिरीश जायसवाल जी, जिला कार्यवाह श्री विवेक जी राठौड़,मुलताई नगर संघचालक श्री अरविंद जैन जी, जिला महाविद्यालयीन प्रमुख शिवेन्द्र बोरबन जी विभाग संयोजक बजरंग दल एवं प्रांत गौ रक्षा प्रमुख श्री कृष्णकांत जी गावंडे, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री श्री उदय जी जोशी,भाजयुमो जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे,
हरिश कापसे भाजपा जिला महामंत्री जगदीश पवार, मनीष माथानकर, मोहित गर्ग , प्रवीण गुगनानी, विशाल डोंगरे, तपन खंडेलवाल , गगन साहू, राज वर्मा, राहुल साहू, कृष्णा साहू, अभिषेक सोनी, सौरभ दुबे
उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!