मार्शल आर्ट का दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण।

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट श्री अभिमन्यु सर द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6: 00 बजे से 7:00 बजे तक मार्शल आर्ट का प्रारंभिक प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे ने बताया कि श्री अभिमन्यु जी इसके पूर्व दिल्ली एवं हरियाणा में भी प्रशिक्षण दे चुके हैं प्रशिक्षण कार्य के प्रमुख सहयोगी श्री योगेश साहू व कांति गुलवासे ने बताया कि जिस प्रकार राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सेना व शस्त्रों की जरूरत है वैसे ही व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए भी प्रत्येक व्यक्ति को विविध कलाओं व उपायों के माध्यम से स्वयं को सुरक्षित एवं मजबूत बनाना चाहिए. वर्तमान परिस्थितियों में तो सभी के लिए विशेषकर बालिकाओं व महिलाओं के लिए तो ऐसी विद्या में निपुणता प्राप्त करना और भी अनिवार्य हो गया है. 6 वर्ष से अधिक आयु के बालक बालिका तथा अधिक आयु वाले सभी परिजन इस प्रशिक्षण में प्रतिदिन आ सकते हैं इस अभ्यास के बाद योग और प्राणायाम का भी अभ्यास कराया जाता है. गायत्री परिवार द्वारा समाज हित के लिए इस प्रकार के अनेकों कार्यक्रम चलाए जाते हैं सारणी प्रज्ञा पीठ में प्रति रविवार 8:00 बजे से 9:00 बजे तक साप्ताहिक बाल संस्कार शाला भी निशुल्क लगती है जिसमें 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे उपस्थित रहकर आध्यात्मिक व नैतिक विकास कर सकते हैं जीवन की सफलता के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण बातें सीख सकते हैं .