माननीय मुख्यमंत्री जी इस सम्बंध में शहरी पथ व्यवसायियों को आज दिनांक ३० April २०२१ को अपरांह ३ बजे सम्बोधित किया

RAKESH SONI

माननीय मुख्यमंत्री जी इस सम्बंध में शहरी पथ व्यवसायियों को आज दिनांक ३० April २०२१ को अपरांह ३ बजे सम्बोधित किया

सारनी। कोविड -१९ के परिप्रेक्ष्य में राहत के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन ने प्रत्येक शहरी पथ व्यवसायी के खाते में रुपये एक हज़ार की राशि अंतरित किए जाने का निर्णय लिया। माननीय मुख्यमंत्री जी इस सम्बंध में शहरी पथ व्यवसायियों को आज दिनांक ३० April २०२१ को अपरांह ३ बजे सम्बोधित किया वर्चुअल कार्यक्रम में नगर पालिका में पंजीकृत समस्त पथ विक्रेताओं को s.m.s. व्हाट्सएप पर प्राप्त मैसेज संबंधित हितग्राही के मोबाइल पर भेज कर वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जोड़ा गया जिसमें उन्होंने कोविड-19 के परिपेक्ष में बचने के उपाय एवं जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए उक्त वर्चुअल कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री केके भावसार एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे इनके द्वारा ने सभी पथ विक्रेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गयाl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!