मातृदिवस पर कोरोना वारियर्स के लिए ऊनी दहलीज़ पर जलाया गया उम्मीद का दिया

RAKESH SONI

मातृदिवस पर कोरोना वारियर्स के लिए ऊनी दहलीज़ पर जलाया गया उम्मीद का दिया

कहते है साधारण मनुष्य के दिमाग मे एक दिन में 70000 विचार आते है जिसमे 60% विचार नकारात्मक होते है उन्ही नकारत्मक को खत्म करने के लिए हम दीप प्रज्वलित करते है 

सारनी:- मातृदिवस पर इंस्प्रेसनल एजुकेशन अवेयनेस & वेलफेयर सोसायटी 4k creation youtube टीम रूपम माकोड़े पवन खाण्डवे सचिन खातरकर  मनीष कुंभारे दुर्गा पांसे मिस एमपी ट्विंकल मांडवे पूजा आठनेरे रोहन विवेक उइके सुमित अरुण सोनारे भाजपा अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला लोकेश अड़लक  मंगेश कापसे स्पोर्ट जगत से अमित कमाण्डो अतुल कठाने हॉकी फुटबाल सॉफ्टबॉल आदि के द्वारा आग्रह किया गया और सभी ने एक साथ अपने घर पर दीप जलाकर उन सभी Warricoronawarriors  DOctors , Police , frontlineworkers ,और वे सभी जो इस महामारी में हमारे बीच नही रहे उन्हें अपनी ही दहलीज पर श्रद्धान्जलि दी साथ ही एक उम्मीदकादिया उन सभी लोगो का हौसला अफजाई के लिए भी जलाया जो इस समय महामारी से जूझ रहे है

लोकेश अड़लक ने कहा कि

जब_दवाएं_काम_नही_आती_है_तब_दुआये_काम_आती_है

हमारी एक पुकार पर आप सभी ने एक साथ ईश्वर से प्रार्थना की सभी की फ़ोटो यहां डालना सम्भव नही हो पा रहा है लोगो की हिम्मत बढ़ाने के लिए डॉक्यूमेंट्री के लिए सभी से पिक्स मंगाई थी जल्द ही हम सभी सभी के साथ है  documentary  भी आ जायेगी बस हमे धैर्य बनाये रखना है  आप सभी का तहदिल से शुक्रगुजार ईश्वर हमारी पुकार जरूर सुनेगा

खुद का खुद पर नियंत्रण ही आत्म रक्षा है

उम्मीदकादिया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!