मां ताप्ती प्राकट्य उत्सव को लेकर बैठक संपन्न

RAKESH SONI

मां ताप्ती प्राकट्य उत्सव को लेकर बैठक संपन्न

……………………………………………

मुलताई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मूलतापी (मुलताई) द्वारा सूर्यपुत्री मां ताप्ती लोक सेवा न्यास के अंतर्गत मां ताप्ती प्राकट्य उत्सव को लेकर गायत्री मंदिर मुलताई में पत्रकार वार्ता संपन्न हुई, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक राम नारायण जी सोनी एवं जिला कार्यवाह विवेक जी राठौर ने बताया कि आगामी 16 जुलाई को मां ताप्ती प्राकट्य उत्सव सामूहिक रूप से ना मनाते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में मनाया जाएगा जोकि संपूर्ण जिले में नगर,खंड,ग्रामों के प्रत्येक घर के सदस्यों के साथ मनाने का अनुग्रह किया गया है। कार्यक्रम के निमित्त 6 जुलाई से 16 जुलाई तक 11 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें चुनरी अर्पण यात्रा, स्वच्छता अभियान,ताप्ती जल वितरण,गौ पूजन,वृक्ष पूजन,वृक्षारोपण मां ताप्ती की महिमा के ऊपर निबंध लेखन, कोरोना योद्धाओं का सम्मान,तथा प्रत्येक परिवारों में समरसता खिचड़ी (प्रसादी) का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर ऑनलाइन संगोष्ठी की जाएगी जिसकी लिंक व्हाट्सएप ग्रुप तथा फेसबुक पेज के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी सूर्यपुत्री मां ताप्ती लोक सेवा न्यास के सदस्य कैलाश आजाद आशीष चंद्र शर्मा हितेश पवार ने सभी जिले वासियों से मां ताप्ती प्राकट्य उत्सव कोविड-19 के नियमों को देखते हुए घर पर ही मनाने मनाने का आह्वान किया है।

इस बैठक में मुलताई नगरके पत्रकार बंधू,सूर्यपुत्री मां ताप्ती लोक सेवा न्यास के अन्य सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!