मां और बेटे की हत्या पूरे इलाके में सनसनी का माहौल एसपी ने किया निरिक्षण

RAKESH SONI

मां और बेटे की हत्या पूरे इलाके में सनसनी का माहौल एसपी ने किया निरिक्षणl

बैतूल- बैतूल जिले मुख्यालय से सटे ग्राम मरामझिरी में मां और बेटे की आरोपी द्वारा किसी लोहे की रॉड से सर पर वार करके निर्मम हत्या कर दी गई है। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मरामझिरी रोड पर मां और बेटे की मृत अवस्था में शव पड़े हुए हैं ।और शव के पास एक मोटरसाइकिल भी है।पुलिस द्वारा जांच की गई तो मौके पर सुखिया पति झब्बू और उसका पुत्र निलेश ऊईके 23 वर्षीय निवासी मरामझिरी का शव पड़ा पाया गया है ।एसडीओपी नितेश पटेल द्वारा जानकारी में बताया गया है कि मां और बेटे के सर पर किसी लोहे की राड के द्वारा सर पर वार किया गया है। जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!