महेंद्र सिंह बने सारनी एसडीओपी

RAKESH SONI

महेंद्र सिंह बने सारनी एसडीओपी

150 टीआई हुए पदौन्नत

 

सारनी:-  गृह मंत्रालय ने सोमवार शाम 7 बजे 150 टीआई की पदोन्नति सूची जारी की है। इस सूची में टीआई महेंद्र सिंह चौहान को एसडीओपी सारनी बनाया है। श्री चौहान को एसडीओपी बनाये जाने से पुलिस कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। गौरतलब है कि नवागत एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान को गंभीर अपराधों में बेहतरीन विवेचना के लिए कई बार अवार्ड भी मिल चुका है। श्री चौहान के टीआई कार्यकाल में सारनी थाने को जिले के सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी एवं जिले के नंबर वन थाना का अवार्ड गणतंत्र दिवस के मौके पर मिला है। श्री चौहान ने कहा कि गृह मंत्रालय की जारी सूचि में मुझे सारनी का एसडीओपी बनाया गया है। पुलिस की नोकरी में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। शासन के आदेशों के तहत जहां भी तबादला हो जाना पड़ता है। मुझे खुशी है कि सारनी थाने में टीआई के बाद सारनी का एसडीओपी बनाया गया हैं। श्री चौहान ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद के कुशल निर्देशन में कई गंभीर अपराधो का पर्दाफाश किया है। इतना ही एसपी के कुशल मार्गदर्शन में नाबालिग से दुराचार करने वाले आरोपी का एक सप्ताह में चालान पेश हुआ है। जो प्रदेश का पहला मामला कहा जा सकता है। उन्होने कहा कि पहले एक थाने की जिम्मेदारी थी। पदौन्नति के बाद अब अनुभाग के तीन थानों के सुपरविजन की जिम्मेदारी संभालना पड़ेगा। मेरी पहली प्राथमिकता जनता एवं पुलिस में सामंजस्य बनाना है। अपराधों की रोकथाम एवं सामाजिक सदभाव को कायम रखना है। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान को नपा अध्यक्ष श्रीमती आशा भारती, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा,चीफ इंजीनियर शरद चौहान, सीजीएम श्री चौधरी, सीएमओ सीके मेश्राम,अंजुमन कमेटी अध्यक्ष रफी अहमद,महासचिव अब्दुल रहमान खान,सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा,मण्डल अध्यक्ष नागेंद निगम,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान जावरे, आम पार्टी जिला अध्यक्ष अजय सोनी आदि गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!