महिला दिवस पर महिलाओं का कुम्भ सतपुड़ा आईटीआई सलैया में।

RAKESH SONI

महिला दिवस पर महिलाओं का कुम्भ सतपुड़ा आईटीआई सलैया में।

सारनी:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सतपुड़ा आईटीआई सलैया में महिला दिवस पर आसपास क्षेत्र की सक्रिय महिलाओं को सम्मनित किया गया साथ ही महिलाओं के जीवन मे आने वाली समस्याओं को लेकर रूबरू कराया गया सम्मान के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुजाता बौद्ध विहार समिति से श्रीमती किरण शाक्य, श्रीमती सत्यभामा पाटिल, श्रीमती कमला पाटिल, श्रीमती वीना पाटिल , और बैतुल से हिन्दू युवा वाहिनी की अध्यक्षा श्रीमती कविता मालवीय, श्रीमती लता मालवीय , श्रीमती सविता पवार ,और भारती नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती रुपाली , दीपिका एवम पुलिस विभाग से श्रीमती पूनम तिवारी श्रीमति अलका जी एवम कुमारी दुर्गा पांसे श्रीमती सोनाली अड़लक श्रीमती कीर्ति देशमुख उपस्तिथ रहे जिनका सम्मान सतपुड़ा आईटीआई के शिक्षकों द्वारा किया गया
सतपुड़ा आईटीआई के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने कहा कि स्त्री अनुभूति का विषय है सहानुभूति का नही और जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवताओ का वास होता है इस कार्यक्रम के दौरान भारती नरसिंग कॉलेज की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से नारीशक्ति का प्रदर्शन किया और साथ ही संस्था के शिक्षक अनुराग यादव , मुकेश नागवंशी, भावेश मालवी लोकेश राठौर अरविंद अतुलकर वर्षा चैरासे नंदलाल पवार मुकेश परते विवेक उइके आदि उपस्थित रहे|

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!