महिलाओं ने तिल गुड़ बांटकर मनाया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम
सारनी:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पवार समाज की सभी माताओं बहनों ने पवार समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुष्पलता बारंगे के निवास पर कुमकुम हल्दी का कार्यक्रम मनाया पुष्पलता बारंगे ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हर वर्ष सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है और सभी माताओं बहनों को तिल गुड़ का प्रसाद वितरित किया जाता है उन्होंने बताया कि मान्यता अनुसार इस हल्दी कुमकुम के पर्व पर तिल गुड़ का बहोत महत्व है इस दिन तिल गुड़ और दाल चावल की खिचड़ी दान करना अत्यंत अहम होता है माना जाता है कि इन वस्तुओं का दान करने से शुभ फल मिलते हैं इस दिन व्रत यज्ञ अभिषेक दान का भी महत्व माना जाता है हिंदू पंचांग के अनुसार इस तरह से दिन तिल तिल बढ़ने लगते हैं इस अवसर पर
Advertisements
Advertisements