मप्र खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टैलेंट सर्च कार्यक्रम जारी
बेतूल:- मध्य प्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय टैलेंट सर्च कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंडों में निर्धारित स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। बुधवार 01 सितंबर तक जिले में लगभग 4700 खिलाड़ी टैलेंट सर्च में भाग ले चुके हैं। यह कार्यक्रम 04 सितंबर तक जारी रहेगा।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आयोजित टैलेंट सर्च में खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक सहभागिता करें एवं उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विकासखंड स्तर पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। खिलाड़ी अपने ही विकासखंड के आयोजन स्थल पर प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक जाकर अपना फिटनेस टेस्ट करा सकते हैं। विकासखंड स्तर पर शासकीय शालाओं के प्राचार्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें इस टैलेंट सर्च में शाला स्तर से भी सम्मिलित करवाया जा रहा है। जो खिलाड़ी पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये थे, उन्हें एक अवसर देते हुए मैदान पर ही नि:शुल्क कम्प्यूटर इंटरनेट व्यवस्थाएं उपलब्ध कराकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी साथ में ही करवाया जा रहा है, ताकि खिलाडिय़ों को असुविधा न हो।
समस्त विकासखंडों पर पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को टैलेंट सर्च में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
#JansamparkMP