मप्र खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टैलेंट सर्च का तृतीय दिवस
बैतुल। मध्य प्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय टैलेंट सर्च कार्यक्रम अंतर्गत तृतीय दिवस 31 अगस्त को जिले के समस्त विकासखंडों में निर्धारित स्थलों पर आयोजित किया गया। जिले के दस विकासखंडों में लगभग 800 खिलाडिय़ों ने टैलेंट सर्च कार्यक्रम में भाग लेकर प्रदर्शन किया।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैलेंट सर्च कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित सात शारीरिक परीक्षण- वजन, ऊंचाई, संतुलन, लचीलापन, स्पीड टेस्ट- 50 मीटर दौड़, सिटअप, पुशअप एवं ऐरोबिक इंडोरेंस हेतु 600 मीटर दौड़ के माध्यम से खिलाडिय़ों की शारीरिक माप का आकलन कर संभाग स्तर के लिए चयनित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विकासखंडों पर पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। टैलेंट सर्च कार्यक्रम 04 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
Advertisements
Advertisements