‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैतूल के ग्राम डुलारिया के श्री राजेश हिरावे एवं श्री किशोरीलाल धुर्वे से बात कर कोविड वैक्सीन लगवाने की समझाइश दी

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री श्री मोदी भ्रम भी दूर कर रहे हैं और नि:शुल्क वैक्सीन भी लगवा रहे हैं

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैतूल के ग्राम डुलारिया के श्री राजेश हिरावे एवं श्री किशोरीलाल धुर्वे से बात कर कोविड वैक्सीन लगवाने की समझाइश दी

बैतुल:- प्रधानमंत्री की समझाइश के बाद बैतूल जिले के ग्राम डुलारिया के लोगों ने उत्साह से वैक्सीन लगवाया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखंड भीमपुर के ग्राम डुलारिया के दो व्यक्तियों श्री राजेश हिरावे एवं श्री किशोरीलाल धुर्वे से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन की भ्रांतियों से दूर रहकर आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाने की समझाइश दी। प्रधानमंत्री की समझाइश के बाद गांव में वैक्सीन लगवाने के प्रति लोग उत्साहित हुए हैं एवं 126 लोग वैक्सीन लगवा भी चुके हैं।

वैज्ञानिकों की दिन रात की मेहनत के बाद बना है वैक्सीन

मन की बात के दौरान चर्चा में प्रधानमंत्री श्री मोदी को श्री राजेश हिरावे एवं श्री किशोरीलाल धुर्वे ने बताया कि वैक्सीन को लेकर उनके गांव में काफी भ्रम फैला हुआ था कि, इससे बुखार आता है और मृत्यु तक हो जाती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समझाया कि वैक्सीन विश्व के अनेकों वैज्ञानिकों की दिन-रात की मेहनत के बाद बनाया गया है, जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अत: बिना किसी भ्रम के वैक्सीन लगवाएं।

मैंने और मेरी माताजी ने दोनों डोज लिए हैं

श्री मोदी ने बातचीत में बताया कि उन्होंने स्वयं वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं तथा उनकी 100 वर्षीय माताजी ने भी दोनों डोज लगवाए हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद थोड़ा बुखार आता है, परन्तु वह शीघ्र ठीक हो जाता है। वैक्सीन से शरीर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। वैक्सीन कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा चक्र है।

मेरा नाम लेकर कहना कि वैक्सीन सुरक्षित है

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री राजेश और श्री किशोरीलाल से कहा कि ‘गांव वालों को मेरा नाम लेकर कहना कि मैंने स्वयं वैक्सीन लगवाया है और कहा है कि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा कोरोना से सुरक्षा देता है अत: वैक्सीन अवश्य लगवाएं।’

खुद भी टीका लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें

प्रधानमंत्री श्री मोदी की समझाइश के बाद ग्राम डुलारिया के व्यक्तियों ने कहा कि अब हमारा टीके को लेकर भ्रम दूर हो गया है, अब हम भी टीका लगवाएंगे तथा दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

मैं आपकी चिट्टी का इंतजार करूंगा

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री राजेश और श्री किशोरीलाल से कहा कि जब डुलारिया ग्राम में टीकाकरण पूरा हो जाए तो मुझे जरूर बताएं। मैं आपकी चिट्टी का इंतजार करूंगा।

कोरोना रूपी बहुरूपिए से बचने के दो रास्ते

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कोरोना बहुरूपिया बीमारी है, जो रूप-रंग बदल-बदल कर आती है। इस बीमारी से बचने के दो रास्ते हैं। पहला कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना तथा दूसरा वैक्सीन लगवाना। कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत मास्क पहनना, परस्पर दूरी बना कर रखना, बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि उपाय हैं। हमें इन दोनों पर चलकर स्वयं को, परिवार को तथा सभी देशवासियों को सुरक्षित करना है।

जिले के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के अधिकारी भी कर रहे हैं ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित

जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्राम डुलारिया में सांसद श्री डीडी उइके, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भी ग्रामीणों को भ्रांतियों से दूर रहने एवं टीकाकरण करवाने से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाव की समझाइश दी जा रही है एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

गत दिवस सांसद श्री डीडी उइके एवं पूर्व विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान द्वारा ग्राम डुलरिया एवं आमढाना में चौपाल आयोजित कर लोगों को टीकाकरण के फायदे बताए गए। साथ ही भ्रांतियां भी दूर की गई। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा टीकाकरण करवाने का संकल्प भी लिया गया। इसी तरह कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में भी आयोजित चौपाल में ग्रामीणों द्वारा टीकाकरण करवाने के लिए संकल्प लिया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!