मनसंगी साहित्य संगम के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सारणी। मनसंगी साहित्य संगम के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे में मुख्य अतिथि आदरणीया आरती बक्षी मैम जो की इटली से है और विशिष्ठ अतिथि आदरणीया सीमीं नईम सिद्दीक़ी जी उपस्थित रही। मनसंगी परिवार के अध्यक्ष आ. सत्यम द्विवेदी जी संस्थापक अमन राठौर “मन”जी सह संस्थापिका आदरणीया मनीषा कौशल जी समेत विभिन्न राज्यों से आए हुए रचनाकारो ने अपने काव्यपाठ किए और एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया ।।। मंच संचालन का कार्य युवा कवि आ.रविशंकर निषाद जी एवं सत्रह वर्षीय कवयित्री वैष्णवी नीमा जी ने संभाला।। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की।
सरस्वती वंदना के लिए आ. निखिलेश नीमा जो को बुलाया गया और विभिन्न राज्यों से आए हुए अतिथियों का स्वागत वैष्णवी नीमा जी ने स्वागत गीत गाकर काव्य संध्या को प्रारंभ किया ।।
आ. सुरंजना पांडेय जी, नेहा शर्मा जी, भावना विधानी जी, शिवा सिंहल जी, डॉ संजू त्रिपाठी जी, अल्का जैन जी,
निखिलेश नीमा जी, डॉ जबरा राम कंडारा जी,
रामजी त्रिवेदी जी, कमल जीत कुमार जी, नरेंद्र वैष्णव “सक्ती” जी , रमेश मालचिमड़े जी, मोनिका शुभम बाजपेई जी, जागृति शर्मा जी कार्यक्रम में अपनी बहुमूल्य उपस्थिति देकर भक्तिमय कार्यक्रम को सफल बनाया ।।।