मनसंगी साहित्य संगम की राष्ट्र प्रेम ई-पत्रिका का प्रथम अंक प्रकाशित  कक्षा 4 की बालिका पाखी जैन ने किया कुशल संचालन

RAKESH SONI

मनसंगी साहित्य संगम की राष्ट्र प्रेम ई-पत्रिका का प्रथम अंक प्रकाशित

 कक्षा 4 की बालिका पाखी जैन ने किया कुशल संचालन

सारणी। मनसंगी साहित्य संगम द्वारा प्रकाशित गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति आधारित “राष्ट्रप्रेम” ई-पत्रिका के प्रथम अंक का वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि कमल श्री मंडेलिया तहसीलदार, विशिष्ट अतिथि विकास गुप्ता विजयनगर राजस्थान थे। सरस्वती वंदना वैष्णवी नीमा ने की। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ रचनाकार मंगल कुमार जैन उदयपुर राजस्थान ने किया। राष्ट्रप्रेम पत्रिका के संपादक रवि शंकर निषाद और संकलक जागृति शर्मा सहित उपस्थित अतिथियों और रचनाकारों ने मनसंगी साहित्य संगम के संस्थापक अमन राठौड़ ‘मन’ व सह संस्थापिका मनीषा कौशल के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उदयपुर राजस्थान की कक्षा 4 की 10 वर्षीया छात्रा बाल कवयित्री पाखी जैन ने अपनी मधुर वाणी में पूर्ण आत्मविश्वास से ‘राष्ट्रप्रेम पत्रिका विमोचन कार्यक्रम’ का संचालन कर सभी को अपनी बाल प्रतिभा से मोहित कर दिया। नन्हीं रचनाकार पाखी जैन के कुशल मंच संचालन को देखकर पश्चिमी चंपारण बिहार की साहित्यकार सुरंजना पांडे ने कहा कि पाखी जैसी नन्हीं कलाकार मंच का गौरव है और भविष्य का उत्कृष्ट साहित्यकार है। पाखी का आत्मविश्वास सराहनीय है। डॉक्टर मीरा कुमारी ने कहां की पाखी जैन के मंच संचालन को मैं अपने बच्चों को साथ लेकर दिखाती हूं और उसके मंच संचालन को हम उत्सुकता से देखते रह जाते है। राष्ट्रप्रेम पत्रिका के संकलक जागृति शर्मा व संपादक रविशंकर निषाद ने बताया कि राष्ट्रप्रेम पत्रिका में भारत गणतंत्र को मजबूत करने वाली राष्ट्रप्रेम पर आधारित देशभक्ति से ओतप्रोत 35 रचनाकारों की रचनाओं का प्रकाशन किया गया है। संपादकीय और प्रस्तावना लेखन मनसंगी साहित्य संगम की सह संस्थापिका मनीषा कौशल ने लिखा। राष्ट्र प्रेम पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के सह संचालक मंगल कुमार जैन ने बताया कि पत्रिका विमोचन पश्चात दूसरे दौर में पत्रिका के रचनाकार कवि सुरंजना पांडेय पश्चिमी चंपारण बिहार, प्रवीण कुमार शर्मा भरतपुर राजस्थान, गौतम केशरी फारबिसगंज अररिया बिहार, डॉक्टर दिव्यांशु पांडे बिट्टू बलिया उत्तर प्रदेश, नंदिनी लहेजा , डीसी धरून मुघिलन मदुरै तमिल नाडु, प्रज्ञा आंबेरकर, डॉ असीम आनंद आगरा उत्तर प्रदेश, वैष्णवी नीमा राजस्थान, मंगल कुमार जैन उदयपुर राजस्थान, राम जी त्रिवेदी , डॉक्टर मीरा कुमारी, कमलश्री मंडेलिया मध्य प्रदेश, विकास गुप्ता विजयनगर राजस्थान, मनीषा कौशल, रविशंकर निषाद, जागृति शर्मा , मिस्टी विश्वास आदि ने गणतंत्र, राष्ट्रप्रेम व देश भक्ति आधारित अपनी स्वरचित रचनाओं का काव्य पाठ किया। सभी रचनाकारों ने ‘मनसंगी साहित्य संगम’ मंच के संस्थापक अमन राठौड़ मन जी को धन्यवाद प्रेषित किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!