मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री गुरुदयाल जी खरे राज्यमंत्री दर्जा का नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में हुआ आगमन

RAKESH SONI

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री गुरुदयाल जी खरे राज्यमंत्री दर्जा का नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में हुआ आगमन

 

 

सारणी। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य माननीय श्री गुरु चरण जी खरे राज्यमंत्री दर्जा का नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में आगमन हुआ। क्षेत्र के अन्य स्थानों का दौरा करने के पश्चात नगर पालिका परिषद सारणी के कार्यालय मे मंत्री जी पहुंचे। तत्पश्चात नगर पालिका परिषद सारणी के अध्यक्ष महोदय आशा महेंद्र भारती जी, नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम, स्वास्थ निरीक्षक अधिकारी के के भावसार, पूर्व प्रतिपक्ष नेता महेंद्र भारती, राजनीतिक दल के नेता गण, एवं नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी और सदस्य गण, ने साल श्रीफल और पुष्पमाला से मंत्री जी का स्वागत किया। तत्पश्चात पूर्व प्रतिपक्ष नेता महेंद्र भारती जी ने कर्मचारी की समस्याओं को मंत्री जी के सामने रखा एवं सभी कर्मचारी संगठनों ने अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा। मंत्री जी ने कर्मचारियों से समस्या पूछने के पश्चात कर्मचारी निराकार सागर ने कहा कि कोविड-19 कोरोना काल में सभी कर्मचारियों ने निष्ठा और ईमानदारी के साथ क्षेत्र में जनता के बीच अधिकारी के आदेश अनुसार दिए गए काम को पूरा करने का प्रयास किया था इसलिए 2007 के पूर्व के कर्मचारियों को और 2007 के बाद के कर्मचारियों को विनियमित के जगह नियमित किया जाएl तत्पश्चात माननीय श्री गुरु चरण खरे जी ने कर्मचारियों की समस्या को सुनने के बाद आश्वासन दीया की कर्मचारियों की सभी जायज मांगो को लागू करने के लिए राज्य सरकार से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!