मध्यप्रदेश में 31 अगस्त विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

RAKESH SONI

मध्यप्रदेश में 31 अगस्त विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जनजाति पंचायत के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित

 


बैतूल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जनजाति पंचायत के साथ संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवल कर किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जनजाति पंचायत के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 31 अगस्त के दिन आपके विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में जो पिछड़ गए, गरीबी का दंश झेल रहे हैं, जिन्हें ऐतिहासिक रूप से समानता का दर्जा नहीं मिला, ऐसे मित्रों का मैं स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आने वाले महीनों में सरकारी भर्तियां की जाएंगी। इन परीक्षाओं में जो बच्चे भाग लेंगे उनकी ट्रेनिंग व्यवस्था यथासम्भव हो जाए इसकी हम कोशिश करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप तय करें कि हम अपने हर बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे। श्रमोदय विद्यालय, ज्ञानोदय विद्यालय में सीट आरक्षित कर अपने बच्चों को पढ़ाएंगे, आवश्यकता पड़ने पर एकलव्य विद्यालय में भी सीटें आरक्षित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विमुक्त घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जनजाति का सशक्तिकरण करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को संरक्षित करने हम एक संग्रहालय भी बनाएंगे। समाज की बहनों के लिए स्व-सहायता समूह बनाकर उनको भी लोन दिलवाकर उन्हें भी रोजगार दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी और बेहतर हमारे समाज के बच्चे काम कर सकें, इसका प्रयत्न भी हम करेंगे। जिनके आयुष्मान योजना के कार्ड नहीं बनाए गए हैं उनके कार्ड बनाए जाएंगे। पिछड़े नहीं रहना है समाज की बराबरी से चलना है। प्रदेश, देश की प्रगति में योगदान देना है।

जिला मुख्यालय पर संयुक्त कार्यालय भवन के एनआईसी सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उक्त वर्चुअल कार्यक्रम का सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री विशाल श्रीवास एवं विमुक्त घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जनजाति के प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया। जिले के अन्य स्थानों पर भी उक्त वर्चुअल कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!