मण्डल प्रभारी ने बूथ डिज्टलाइजेशन के लक्ष्य निर्धारित किए शोभापुर, पाथाखेड़ा और सारणी सेक्टर में ली बैठकें

RAKESH SONI

मण्डल प्रभारी ने बूथ डिज्टलाइजेशन के लक्ष्य निर्धारित किए

शोभापुर, पाथाखेड़ा और सारणी सेक्टर में ली बैठकें

सारणी । स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती के अवसर पर चल रहे भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान ने सारणी मंडल में गति पकड़ ली है। पिछले दो दिनों में भाजपा मंडल प्रभारी विशाल बत्रा ने मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों और बूथों पर सघन दौरा कर अभियान पूर्ण करने हेतु कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। श्री बत्रा ने शक्ति केंद्र विस्तारकों, प्रभारियों और ऐप संचालकों से वन टू वन चर्चा करते हुए आगामी 3 दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया है।

उन्होंने मतदान केंद्रों के शत-प्रतिशत और डिजिटलाइजेशन पूर्ण करने हेतु प्रतिदिन डाटा अपलोड करने के लक्ष्य निर्धारित किए। इस दौरान सभी ऐप संचालकों, विस्तारको, प्रभारियों और बूथ संयोजकों ने मंडल प्रभारी को विश्वास दिलाया कि आने वाले 2 से 3 दिनों के भीतर बूथों के डिजिटलाइजेशन का अधिकतम लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। लगातार दूसरे दिन सारणी मंडल के सघन दौरे पर पहुंचे मंडल प्रभारी विशाल बत्रा ने शनिवार को शोभापुर, पाथाखेड़ा और सारणी में बूथ डिजिटलाइजेशन के लिए जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की संक्षिप्त बैठकर लेकर आक्रामक रूप से इस कार्य में भिड़ जाने का आह्वान किया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, मंडल विस्तारक नारायण सिंह रघुवंशी, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे, मंडल पदाधिकारी शिबु सिंह, सुनील अग्रवाल, रविंद्र देशमुख, कुबेर डोंगरे , विनय मदने, रेवाशंकर मगरदे, रमेश खवसे, शक्ति केंद्र संयोजक मनोज ठाकुर, शक्ति केंद्र विस्तारक सतीश चौरे,तस्लीम मंसूरी, आईटी विस्तारक प्रकाश डेहरिया राहुल बर्डे, राहुल सिंह,दीपक खातरकर,विनी राय,राहुल कापसे, प्रवीण सोनी, राहुल वर्मा, योगेश बर्डे और सुशील पाटिल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!