मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र, तिल लड्डु किए वितरित
श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल ने सेवा कार्य कर मनाई संक्रांति।

बैतूल। शास्त्रों में मकर संक्रांति याने उत्तरायण पर्व पर तिल गुड़ व खिचड़ी के सेवन व इनके दान का विशेष महत्व है। इस दिन किया गया दान जप, तप और सत्कर्मों का फल अक्षय होता है। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि शास्त्रोक्त इसी बात को ध्यान रखते हुए समिति द्वारा बडोरा स्थित मंडी के आसपास की झोपडिय़ों में रहने वाले जरूरतमंदों को मकर संक्रांति पर्व पर गर्म ताजा भोजन, खिचड़ी, तिल गुड़ के लड्डु, महिलाओं को साडिय़ां व बच्चों के वस्त्र और
सत्साहित्य वितरित किये। संत श्री आशारामजी आश्रम चिखलार की गौ शाला में गौ माता की सेवा के बाद हनुमान डोल मंदिर में वानरों को भी चने व फल खिलाए। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंंदों को ध्यान, प्रार्थना व हास्य प्रयोग करवाकर मकर संक्रांति, उत्तरायण पर्व और जीवन के सर्वांगीण विकास में धार्मिक सुसंस्कारों का महत्व बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ समिति के अनूप मालवीय, प्रभाशंकर वर्मा, सुरेंद्र कुम्भारे, मोहन मदान, अलकेश सूर्यवंशी, शैलेन्द्र रघुवंशी आदि अन्य कई साधक व बड़ी संख्या में जरूरतमंद मौजूद थे।