मंत्री श्री सिलावट कोरोना बचाव के लिए शिक्षाविदों-प्रबुद्धजनों के साथ लेंगे बैठक
—
मध्य प्रदेश। जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 7 अप्रैल को प्रातः 11 बजे रेसीडेंसी कोठी इंदौर में शिक्षकों, प्राचार्य और अन्य शिक्षाविदों के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम और जनजागृति के लिये विचार विमर्श करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ आग्रह से प्रेरित होकर मंत्री श्री सिलावट आम जनता में कोरोना से बचाव के लिए व्यापक अभियान चलाने के लिए प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। उन्होंने सभी शिक्षविदों के साथ आवश्यक सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्राचार्यो एवं अन्य शिक्षाविदों तथा सामाजिक व्यक्तिओं के साथ बैठक रखी है।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में समाज के हर क्षेत्र के व्यक्तियों का सहयोग अतिआवश्यक है। कोरोना को खत्म करने के लिए सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को आम जनता का आंदोलन बनाने के लिए लगातार कार्य किया जायेगा।