भौरा मंडल मे समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि
भौरा ।भारतीय जनता पार्टी भौरा मंडल की एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मंडल के प्रभारी रंजीत सिंह,पूर्व महिला आयोग की सदस्य गंगा सज्जन सिंह उईके एव मंडल सहप्रभारी नीरज पांडे मंडल विस्तारक कुलदीप चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक नायक के आतिथ्य में बैठक संपन्न हुआ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में कार्यक्रम को लेकर बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया । बैठक को को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी रंजीत सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी हर मंडल पर समर्पण
दिवस के रूप में मना रही है हमे हर बूथ तक पहुंचकर बूथो से समर्पण राशि को संग्रहित करना यह सुनिश्चित हो बूथो पर उपाध्याय जी पुण्य तिथि विधिवत रूप से मनाई जाए हर बूथों पर एक अतिथि वक्ता के रूप में पहुंच कर उपाध्याय जी जीवन के जीवन चरित्र पर उद्बोधन दे । इस अवसर पर मंडल के प्रभारी नीरज पांडे एवं मंडल विस्तारक कुलदीप चौधरी ने भौरा बिजादेही मंडल के 66 बूथों एव 9 ग्राम केंद्रों पर पत्रक व रजिस्टर भरने का कार्य किया जा रहा है एवं एप्प संचालको जिनके एप्प चालू नहीं हुआ जिला संगठन को बता दिया गया है एक दो दीन सभी एप्प संचालक अपने कार्य को गति प्रदान करे।
बैठक में प्रमुख रूप पवन कावरे,मोहित अग्रवाल,दीपक कावरे,सोनू सलूजा,जय किशोर मिश्रा, राजेंद्र कवड़कर,सुनील राठौर, सुमीत तिवारी, दिलीप माधव, राकेश बाघमारे, शुभम जोगी सहीत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।