भौंरा की आशा कार्यकर्ता नीलू यादव कोरोना का मुकाबला कर फिर डटी हैं सेवा के मैदान में

RAKESH SONI

भौंरा की आशा कार्यकर्ता नीलू यादव कोरोना का मुकाबला कर फिर डटी हैं सेवा के मैदान में

बेतूल:-  जिले के विकासखंड शाहपुर के ग्राम भौंरा निवासी आशा कार्यकर्ता श्रीमती नीलू यादव का स्वास्थ्य 17 अप्रैल 2021 को खराब हुआ, जिसमें इन्हें तेज बुखार, सर्दी एवं खाँसी की शिकायत थी। फीवर क्लीनिक शाहपुर में इनकी रेपिड टेस्ट से जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और ये होम क्वारेंटाइन हो गईं। 17 दिन होम क्वारंटाइन रहने के बाद इन्हें कमजोरी आ गई थी जिसमें खड़े होने पर चक्कर आ रहे थे। इसके पश्चात् 11 मई को दोबारा से बहुत तेज बुखार आने एवं सर्दी, खाँसी भी होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर से चर्चा कर श्रीमती नीलू यादव कोविड़ केयर सेंटर शाहपुर में भर्ती हो गईं। 16 मई को कोविड केयर सेंटर के पूर्ण उपचार एवं दवाइयों के सेवन के उपरांत स्वस्थ होने पर श्रीमती नीलू यादव को डिस्चार्ज किया गया।

इनके द्वारा ग्राम में प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं से गृहभेंट, टीकाकरण हेतु समझाइश, माँ बैठक, तदर्थ समिति की बैठक, किल कोरोना सर्वे, टी.बी.सर्वे, मलेरिया, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किये जाते हैं। इनके द्वारा पिछले वर्ष भी अपने प्रतिदिन के कार्य के साथ-साथ चेक पोस्ट धार नाका में ड्यूटी की गई। इस वर्ष भी ये अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रतिदिन समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग करती रहीं हैं। विजयासन मंदिर भौंरा नाका में भी इनके द्वारा ड्यूटी की जा चुकी है। श्रीमती नीलू यादव ने स्वस्थ होने पर पुन: अपनी सेवाएं पूर्ण निष्ठा के साथ स्वास्थ्य विभाग को अर्पित करने की बात कही। उनके द्वारा कोविड केयर सेंटर शाहपुर में दिये जा रहे बेहतर उपचार हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर डॉ. गजेन्द्र यादव सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया एवं सेंटर की व्यवस्थाओं हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार माना।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!