भोपाल के कंसल्टेंट पहुंचे सूखाढाना

RAKESH SONI

भोपाल के कंसल्टेंट पहुंचे सूखाढाना

उद्योग के लिए प्रस्तावित लोकेशन का लिया जायजा

सारनी। सूखाढाना में जमीन के सीमांकन के बाद अब सर्वे का काम शुरू हो गया है। मप्र लघु उद्योग निगम ने इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया है। मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट अभिषेक सिंह कुशवाहा ने शनिवार को सूखाढाना क्षेत्र का दौरा किया। भोपाल से आए श्री कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ एक छोर से दूसरे छोर तक प्रस्तावित स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और लोकेशन की तारीफ की। इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष ब्रज आशीष पांडेय, भाजपा नेता कमलेश सिंह, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे, सूखाढाना के सरपंच यशवंत वरकड़े,उप सरपंच खेमचंद धाकड़े सहित जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधायक डॉ. योगेश पण्डाग्रे के निर्देश पर उद्योग विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सूखाढाना क्षेत्र में उद्योग के लिए प्रस्तावित भूमि का संयुक्त सर्वे किया था. राजस्व विभाग द्वारा उद्योग विभाग को हस्तानांतरित की जाने वाली भूमि का सीमांकन हो चुका है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह ने बताया कि मप्र लघु उद्योग निगम द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट ने अपना काम शुरू कर दिया है. विधायक डॉ योगेश पण्डागरे भी राजस्व और उद्योग महकमे के अधिकारियों से लगातार फॉलोअप ले रहे हैं. एक दो सप्ताह में लघु उद्योग निगम और कंसल्टेंट एजेंसी के अधिकारी एक बार फिर स्थल का निरीक्षण करेगें. फाइनल सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद बिडिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!