भोपाल और इंदौर में इंटरनेशनल एयर पोर्ट आवश्यक : मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan

RAKESH SONI

भोपाल और इंदौर में इंटरनेशनल एयर पोर्ट आवश्यक : मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan

इंदौर से दुबई के लिए विमान सेवा आरंभ

ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए भी फ्लाइट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया विमान सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है। इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। नए एयरपोर्ट का निर्माण हो या एयरपोर्ट का विस्तार राज्य शासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से पिछड़ा है। यहां विमान सेवाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सिंगरोली देश का पावर हब है। अतः रीवा सतना क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी वृद्धि के लिए गंभीर प्रयास आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर और इंदौर से विमान सेवाओं के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को निवास से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

दुबई के लिए एयर इंडिया और ग्वालियर से इंडिगो ने की विमान सेवा आरंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर से दुबई की अंतरराष्ट्रीय उड़ान तथा ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर की विमान सेवा का आज निवास से वर्चुअली शुभारंभ किया । उल्लेखनीय है कि इंदौर और दुबई के बीच एयर इंडिया हफ्ते में एक दिन बुधवार को विमान सेवा उपलब्ध कराएगा। ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए इंडिगो की विमान सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी।

दिल्ली, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर से वर्चुअली जुड़कर हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia दिल्ली से वर्चुअली सम्मिलित हुए। दिल्ली से केंद्रीय पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री Narendra Singh Tomar ,केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री वी.के.सिंह भी वर्चुअली जुड़े। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ीं। ग्वालियर एयर पोर्ट से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ग्वालियर के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवार, कार्यक्रम से जुड़े। इंदौर एयर पोर्ट से प्रदेश के जल संसाधन एवं पशुपालन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट, सांसद इंदौर श्री शंकर ललवानी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में भाग लिया। पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुश्वाह भी कार्यक्रम में वर्चअली सम्मिलित हुए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की उड़ान योजना ने देश की प्रगति को नई ऊंचाई दी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निवेश,उद्योग, व्यापार, पर्यटन और कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए इंदौर तथा भोपाल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवश्यकता है। इसके साथ ही जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना भी आवश्यक है। इस दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना ने देश की प्रगति को नई उड़ान और ऊंचाई दी है।

इंदौर ने इतिहास रचा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने में इंदौर देश के महानगरों में पहले नम्बर आया है। इसके लिए इंदौरवासियों को बधाई। इंदौर ने इतिहास रचा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे आशा है कि इंदौर शहर दूसरी डोज़ का लक्ष्य भी जल्दी ही पूरा करेगा।

53 दिनों में मध्यप्रदेश को मिलीं 58 विमान सेवाएं

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में मध्यप्रदेश को 58 विमान सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। परिणामस्वरूप प्रदेश में प्रति सप्ताह एयर क्राफ्ट मूवमैंट 424 से बढ़कर 738 हो गया है। इंदौर से पांच और ग्वालियर से चार नए शहरों के लिए विमान सेवा आरंभ की गई है। ग्वालियर में पांच सौ करोड़ की लागत से नया भव्य हवाई अड्डा राजमाता विजया राजे सिंधिया के नाम पर स्थापित किया जाएगा। ग्वालियर के रेल्वे स्टेशन को 250 करोड़ की लागत से भव्य स्वरूप दिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने विमानों को दिल्ली से वर्चुअली फ्लेग ऑफ किया।

इंदौर से दुबई और दुबई से इंदौर के लिए फ्लाईट बुधवार को

वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में जानकारी दी गई की इंदौर से आरंभ होने वाली एयर इंडिया की दुबई विमान सेवा प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12:30 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:00 बजे दुबई पहुंचेगी। बुधवार को ही दुबई से शाम 4:00 बजे इंदौर के लिए यह विमान सेवा रवाना होकर रात 9:00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए प्रतिदिन मिलेगी फ्लाइट

ग्वालियर के लिए दिल्ली से प्रातः 7:10 पर इंडिगो की विमान सेवा रवाना होगी। जो ग्वालियर प्रातः 8:10 पर पहुंचेगी। ग्वालियर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन दोपहर 12:20 पर फ्लाइट उपलब्ध होगी जो दोपहर 1:30 पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार ग्वालियर से इंदौर के लिए प्रातः 8:30 पर विमान सेवा उपलब्ध होगी ।जो प्रात 10:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से ग्वालियर के लिए विमान प्रतिदिन प्रातः 10:20 पर रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगा।

इंदौर एयर पोर्ट पर कृषि उत्पादों और दवाओं के लिए कोल्ड चेन व्यवस्था आवश्यक

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेशवासियों को विमान सेवा की नई सौगात मिलने पर शुभकामनाएं दीं। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री वी.के.सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में एयर कनेक्टिविटी लगातार बढ़ रही है। आने वाले दिनों में इसमें और विस्तार होगा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर से विमान सेवाओं में हुई वृद्धि से क्षेत्र के औद्योगिक विकास की संभवनाएं बढ़ेंगी। मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अमृतसर,सूरत और पुणे के लिए आरंभ हुई विमान सेवा से इंदौरवासियों को सुविधा मिली है। महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर से सिंगापुर की विमान सेवा आरंभ करने और इंदौर में कृषि उत्पादों तथा दवाओं के लिए एयर पोर्ट पर कोल्ड चेन व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। आभार प्रदर्शन सचिव नागरिक उड्डयन श्री प्रदीप सिंह द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!