भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए अति आवश्यक है वैक्सीनेशन:- विहिप विभाग मंत्री चतुर्वेदी
घोड़ाडोंगरी:- विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी ने बताया कि अब हमारा देश करो ना काल से उभरने की स्थिति में है बैतूल हरदा और मुलताई के विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता अब लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें अधिक वैक्सीनेशन से हम बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब वह युद्ध स्तर पर इस कार्य के लिए जुट जाएं इसके लिए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ स्थानों पर चलित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के द्वारा भी जन जागरण का कार्य निरंतर चल रहा है कोरोना का हाल में द्वितीय लहर में कई सेवा कार्य किए गए जैसे रक्तदान करना जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन प्रदान करना संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है
विहिप द्वारा किया जाएगा सम्मानित विभाग मंत्री श्री चतुर्वेदी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन अधिक से अधिक होना चाहिए घोड़ाडोंगरी जनपद के अंतर्गत आने वाली 56 पंचायतों में से जिस भी पंचायत में सबसे पहले संपूर्ण वैक्सीनेशन किया जाएगा उसे विहिप द्वारा सम्मानित किया जाएगा
श्री चतुर्वेदी ने शासन से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वैक्सीनेशन के सेंटर और खोलने चाहिए उन्होंने बताया कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजू शर्मा के नेतृत्व में शोभापुर एवं सारणी में कोरोना वैक्सीनेशन के सेंटर खोले गए एवं उन्हें लोगों की मूलभूत सुविधाओं के अनुरूप बनाया गया है ऐसे ही सेंटरों की आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में भी हैं