भारतीय मजदूर संघ का विराट धरना प्रदर्शन 7 मार्च को विधानसभा का करेंगे घेराव l

सारनी। मजदूरों का सबसे बड़ा संगठन भारतीय मजदूर संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है जो देश हित श्रमिक हित और उद्योग हित के उद्देश्य से पूरे देश में काम करता है भारतीय मजदूर संघ विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक कर्मचारी बंधु एवं बहनों की जायज मांगों के निराकरण के लिए समय-समय पर शासन से मांग करता है वर्तमान में प्रदेश शासन से बार-बार अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर मांग करने पर जब मांगों को नहीं माना गया इसके विरोध में यह प्रदर्शन एवं धरने का कार्यक्रम 7 मार्च को भोपाल में कलियासोत मैदान नेहरू नगर भोपाल में रखा गया है
मध्य प्रदेश विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ शाखा सारणी के प्रदेश महामंत्री कमल जैन अध्यक्ष प्रयाग राव गावंडे सचिव साहब राव पंडाग्रे एवं कोषाध्यक्ष महेश दत्ता सभी कर्मचारी श्रमिकों से आह्वान किया कि इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल करने के उद्देश्य से एकत्रित होकर अपनी जायज मांगों को पूरा करने के लिए सरकार का विरोध करें
सरकार श्रमिकों की जायज मांगों को न मानकर हम श्रमिकों के साथ छलावा कर रही है जो की वादाखिलाफी जैसा है हमने समय रहते अगर अपना विरोध सरकार के सामने नहीं रखा तो आगे भी ऐसा शोषण होता रहेगा सरकार सार्वजनिक उद्योगों को निजी हाथों में देने के लिए प्रयासरत है
उद्योगों के निजीकरण के मंसूबे को हमें विफल करना है और हमें श्रमिक बंधुओं की जायज मांगों को सरकार समक्ष रखकर उनका निराकरण करवाना है इसी उद्देश्य से आयोजित बीएमएस का धरना प्रदर्शन 7 मार्च को भोपाल में आयोजित किया गया है
श्रमिकों के हित में त्याग तपस्या और बलिदान के उद्देश्य से काम करने वाले संगठन के इस विरोध प्रदर्शन में श्रमिक बंधु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे l