भारतीय जनता पार्टी मंडल पट्टन में 7 अक्टूबर को होगा विशाल अन्य उत्सव का कार्यक्रम।

RAKESH SONI

भारतीय जनता पार्टी मंडल पट्टन में 7 अक्टूबर को होगा विशाल अन्य उत्सव का कार्यक्रम।

 

 

मुलताई।भारतीय जनता पार्टी मंडल पट्टन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पट्टन मंडल के प्रभारी सुधा चंद्रा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पट्टन राजेश सोनारे ,मंडल उपाध्यक्ष निलेश खाडे महामंत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी “सेवा ही समर्पण” कार्यक्रम के अंतर्गत 7 अक्तूबर को मंडल पट्टन के अंतर्गत सभी 28 शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भारतीय जनता पार्टी के अतिथियों की उपस्थिति में राशन वितरण कर हितग्राहियों के माध्यम से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करने का कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।इस बैठक में सर्वप्रथम वरिष्ठ नेता सावरकर जी ,बारस्कर जी की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि आगामी 7 तारीख को हम सभी को प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर बतौर अतिथि बैठना है और वहां उपस्थित उत्सव में शामिल होने वाले सभी हितग्राहियों को अपने कर कमलों के द्वारा मोदी जी के माध्यम से निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है उसे वितरण करना है ।एवं हितग्राहियों के माध्यम से पोस्टकार्ड पर धन्यवाद स्लोगन के साथ मोदी जी को धन्यवाद देना है ।मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे ने कहा कि 7 जुलाई, 7 अगस्त ,7 सितंबर ,को हम सभी ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया और” सेवा ही समर्पण” कार्यक्रम को 7 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी मंडल पटन के सभी कार्यकर्ता सभी वरिष्ठ अतिथि के तौर पर हम सभी दुकानों पर जाएंगे और मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम बागोड़ा से राजेश महाले ,दुर्गा दास ,घाटबिरोली से संगीता ,रमेश नागले ,राजू संत जी मांगोना खुर्द से अशोक पांसे ,गुणवंत कावड़कर, आष्टा से रोशन देशमुख, अनिल देशमुख सावंगी से भगवान बारस्कर ,गजानन माकोडे ,नरखेड से उर्मिला राजू बेले, गगन राव, मंगोना कला से दशरथ गवाड़े ,उमेश साहू, शेरगढ़ से चंदन ,कालूराम ,प्रभात पट्टन से सुभाष देशमुख, मारुति बारस्कर गंगापुर से सचिन कावड़कर ,मालेगाव से सूरज लाल बिहारी ,सालबर्डी से राजू प्रति ,सागर ठाकुर ,घाट बिरोली से भाव राव गायकवाड ,राजू कावड़कर ,आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!