भाजपा समर्थित जिला पंचायत उम्मीदवार घोषित किए जिलाध्यक्ष ने

RAKESH SONI

भाजपा समर्थित जिला पंचायत उम्मीदवार घोषित किए जिलाध्यक्ष ने

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने समन्वय समिति एवं वरिष्ठ नेताओ की सहमति से जिला पंचायत सदस्य के पहले और दूसरे चरण के चुनाव हेतू भाजपा समर्थित उम्मीदवार घोषित किए है। सूची के अनुसार जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से संगीता उइके, क्रमांक 2 ममता कमलेष रावत, क्रमांक 3 मालती उइके, क्रमांक 4 भूरेलाल चौहान, क्रमांक 5 मंगलसिंग धुर्वे, क्रमांक 6 अबीता बानसे, क्रमांक 7 रामबाई मानूलाल मर्सकोले, क्रमांक 8 सीमा तपन विष्वास, क्रमांक 9 इंजी.संतोष चिक्का टेकाम, क्रमांक 10 लता प्रमोद धोटे, क्रमांक 11 राजा पंवार, क्रमांक 12 रामपाल मोडक, क्रमांक 13 नंदलाल उइके, क्रमांक 14 उर्मिला दीपक साहू, क्रमांक 19 उर्मिला वासूदेव उइके, क्रमांक 20 कृष्णा गायकी को भाजपा समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!