भाजपा समर्थन निधि की बैठक प्रभात पट्टन मंडल में संपन्न।

RAKESH SONI

भाजपा समर्थन निधि की बैठक प्रभात पट्टन मंडल में संपन्न।


सारणी:- भारतीय जनता पार्टी प्रभात पट्टन मंडल में समर्पण निधि की आवश्यक बैठक में जिले के प्रभारी सदन आर्य ,विधानसभा प्रभारी जगदीश पवार ,पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लता महश्कि ,वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे,पूर्व विधानसभा उम्मीदवार राजा पवार युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर मगर्दे,मंडल के प्रभारी सुधा चंद्रा ,मंडल अध्यक्ष राजेश सुनारे, वरिष्ठ नेता अशोक पांसे ,मासौद मंडल अध्यक्ष विजय गौड़की ,के आतिथ्य में सभी प्रभात पट्टन विकासखंड के सरपंच ,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य , मसोद मंडल के पदाधिकारी एवं प्रभात पट्टन मंडल के पदाधिकारी की उपस्थिति में एक बड़ी बैठक प्रभात पट्टन मंडल के आष्ठा ग्राम के काली मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई ।मां अंबे की पूजा अर्चना कर भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।विधानसभा के प्रभारी जगदीश पंवार ने प्रस्तावना एवं स्वागत उद्बोधन रखते हुए समर्पण निधि के कार्यक्रम की आवश्यकताओं को कार्यकर्ता के बीच रखा। इसके पश्चात जिले के प्रभारी सदन आर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए हुए समर्पण निधि से ही संचालित की जाती है ।कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ता स्वयं अपनी पार्टी को चलाने के लिए वर्ष में एक बार 11 फरवरी से समर्पण करते हैं । मडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट का निर्माण कर एक विशाल 45 एकड़ पर कुशाभाऊ स्मृति भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसे हेतु जिस तरह से कुशाभाऊ ठाकरे ने आधी रोटी खाकर, भूखे पेट रहकर ,भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश में इतना विशाल किया हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि उनकी स्मृति में इस भवन के निर्माण में हम सब अपना योगदान दें ।इसलिए पार्टी इस वर्ष विशाल समर्पण निधि के लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची है। और हम सबको हमीद है कि जिस तरह हमने विश्व की बड़ी पार्टी होने में , पार्टी को नीचे स्तर तक ले जाकर बूथ को डिजिटल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वैसे ही हम सब मिलकर इस समर्पण निधि के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे और श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।इस अवसर परमुख्य रूप से मालखान सिंह, संजय लिखतकर, राजू संत, रोशन देशमुख, राजेश पावर, गणेश कोले, नीलेश भोपते, हरीश नगमोते, शीतल राठौर, रामदयाल कसारे, विट्ठल गीद, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!