भाजपा संगठन पर्व पर जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला के द्वारा भाजपा मंडल प्रभात पट्टन की बैठक सम्पन्न।

सारणी। भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रभात पट्टन में आदित्य शुक्ला ने श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म जयंती शताब्दी वर्ष के अवसर पर बूथ विस्तार योजना को लेकर एक आवश्यक बैठक में भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रभात पट्टन में सभी मोबाइल ऐप संचालक, बूथ विस्तारक एवम् मंडल पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रभात पट्टन के प्रभारी सुधा चंद्रन मंडल विस्तारक देवीदास खाडे, मंडल के अध्यक्ष राजेश सोनारे के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ने बैठक ली। इस अवसर पर आदित्य शुक्ला ने कहा कि विस्तारक योजना पार्टी की एक बहुत अहम महत्वकांक्षी योजना है ,इसके अंतर्गत बैतूल जिले के 1500 एवं मध्य प्रदेश के 65000 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का बड़े से बड़े पदाधिकारी पहुंच कर इस योजना को धरातल पर ला रहे हैं ।इस योजना के महत्व को समझते हुए हमें योजना को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करना है, मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि माननीय जिलाध्यक्ष जी आदित्य शुक्ला ,जिले के प्रभारी सुजीत जैन जी संभाग के प्रभारी पंकज जोशी जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय सांसद जी के मार्गदर्शन में प्रभात पट्टन मंडलबूथ विस्तारक योजना अपने अंतिम चरण में हैं, सभी बूथों पर बूथ समिति , पन्ना समिति का निर्माण कर लिया गया है ।मंडल के विस्तारक देवीदास खाडे ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हम शीघ्र अति शीघ्र मंडल के लक्ष्य को पूरा कर समस्त दस्तावेज जिला अध्यक्ष जी को सौंप देंगे। मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया ,एवं मंडल के सभी ऐप संचालकों को दिशानिर्देश करते हुए कहा कि हर ऐप का कार्यकर्ता प्रत्येक ग्राम केंद्र में पहुंचकर आगामी दो दिनों में मंडल के लक्ष्य को पूरा करेंगे ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल के महामंत्री मलखान सिंह, निलेश खाडे, रोशन देशमुख ,रामदयाल केसारे ,उमेश साहू ,गणेश कोले ,चंद्रशेखर खाडे ,राजू संत , कमलेश बनकर, मोहित चन्दन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे